Live Khabar 24x7

Congress Meeting : लोकसभा चुनाव नतीजे से पहले कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक, खरगे-राहुल गांधी कर रहे प्रत्याशियों से चर्चा

June 2, 2024 | by Nitesh Sharma

Congress Meeting
Congress Meeting
Congress Meeting

 

नई दिल्ली। Congress Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले राजनितिक हलचल बढ़ गई है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में अहम बैठक शुरू हो गई है। जिसमें राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद है। जो लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशियों से चर्चा कर रहे है। फिलहाल एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन, एनडीए के पीछे नजर आ रही है। इस बैठक के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे दोपहर में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ ही रणनीतिक बैठक करेंगे।


राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में जो नेता शामिल हुए है। उनमें कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अन्य नेताओं का नाम है। इस बैठक में 4 जून को मतगणना वाले दिन की रणनीतिक तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर विपक्षी गठबंधन की भी बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, डीएमके, जेएमएम, आप, राजद, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी एसपी पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने 295 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया। हालांकि एग्जिट पोल्स के नतीजों में विपक्षी गठबंधन को 150 के करीब सीटें ही दी गई हैं।

RELATED POSTS

View all

view all