Live Khabar 24x7

SSP रायपुर का स्टण्टबाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश, बाइक में तीन सवारी चलाने वाले का काटा गया चालान

June 5, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर लगातार स्टण्टबाज़ी करने वाले चालकों पर कार्यवाही किया जा रहा है, इसी कड़ी में एक और बड़ी कार्रवाई की हैं। दरअसल यातायात पुलिस रायपुर को सोशल मीडिया के माध्यम से बाइक क्रमांक CG 04 CE 5939 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक तीन सवारी बैठाकर मस्ती करते वाहन चलाने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ था।

Read More : Raipur : 12 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, SSP संतोष सिंह ने दिया कॉप ऑफ द मंथ अवार्ड

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा के संज्ञान में आने पर तत्काल मो.सा. को पकड़ कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह के बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर ट्रेस कर वाहन स्वामी का पता-तलाश किया गया व बाइक सहित सवार तीनों लड़कों को यातायात थाना लाया गया। जिस पर सउनि0 ईश्वर लाल देवांगन द्वारा वाहन चालक अभय साहू पिता शत्रुहन साहू के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 128/194 सी, 184, 146/196, 3/181 एम.व्ही.एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 5500=00 रूपये का भारी भरकम चालान काटा गया।

बता दे कि रायपुर पुलिस द्वारा संचालित वाट्सएप(9479191234), फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं एक्स.काम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का वीडियो फुटेज प्राप्त होने पर वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक का पता तलाश कर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई है।

RELATED POSTS

View all

view all