CG News : सब बने हे साहब, हँसते हुए देवरी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया हाल-चाल…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG News : ग्जनपद पंचायत आरंग अंतर्गत राम पंचायत देवरी के मुक्तिधाम तालाब में मनरेगा योजनांतर्गत किये जा रहे तालाब गहरीकरण एवं तालाब पार निर्माण कार्यका कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह आज निरीक्षण करने पहुँचें जहां कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मज़दूरों से उनका हाल-चाल जानने पूछा सब बने-बने तब सभी ग्रामीणों ने हस्ते हुए कहा सब बने हे साहब।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना, एवं शासन की योजनाओं के बारे में चर्चा कर गाँव की अन्य समस्याओं एवं ग्रामीणों के मांगो पर बात की। उन्होंने ग्राम पंचायत परसकोल के अमृत सरोवर में किये जा रहे तालाब गहरीकरण एवं तालाब पार निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कार्यरत मजदूरो द्वारा बेहद सुंदर तालाब निर्माण को देखकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की।

Read More : CG News : समय पर GST भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायियों पर स्टेट जीएसटी सख्त, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने की टैक्स का भुगतान करने की अपील

किसानों को नहीं होगी कोई समस्या- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गुल्लू स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने उपस्थित किसानों से खाद बीज उपलब्धता के बारे में बात की एवं उपलब्ध खाद बीजों के अलावा अन्य कोई अतिरिक्त बीजो की माँग पर भी किसानों की बात सुनी कलेक्टर डॉ. सिंह ने किसानों कहा कि क्षेत्र के किसानों के माँग अनुरूप पर्याप्त भंडारण है जिसका समय पर वितरण जारी है। किसानों को कोई समस्या नहीं आएगी।

ग्राम परसकोल का किसान दीनदयाल ध्रुव मत्स्य पालन से सालाना दो से ढाई लाख की करते हैं आय

दीनदयाल ध्रुव ने प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत वर्ष 2020 में कुल रक़बा 1.5 हेक्टेयर में 2 तालाब निर्माण करवाकर मत्स्य पालन का कार्य करते हैं। इनको योजनांतर्गत कुल राशि 6.40 लाख का अनुदान प्राप्त है। धरु बताते हैं चार वर्ष पहले प्रारंभ मत्स्य पालन से सालाना दो से ढाई लाख रुपये की आमदनी हो जाती है। जो पूर्व के परंपरागत कृषि से संभव नहीं। ध्रुव अपने तालाब के मछली को रायपुर के थोक बाज़ार में विक्रय करते हैं। आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने फ़ार्म का निरीक्षण कर मछली उत्पादन एवं बाज़ार उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने ध्रुव को गाँव के अन्य किसानों को मछली व्यवसाय को अपनाने प्रोत्साहित करने कहा। निरीक्षण के दौरान ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पुष्पेन्द्र शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the love