नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजे जाएंगे। बता दे कि आज PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं। वहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आज ही पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को इसके अलावा वह काशी से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (KKC) भी लॉन्च करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री किसानों के उगाए उत्पादों को देखने उनके स्टॉल पर भी जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे।
Read More : Oath Ceremony Live : राष्ट्रपति भवन पहुंच रहे मेहमान, नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ, देखें लाइव
किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी कृषि सखियों के रूप में ट्रेनिंग प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट भी जारी करेंगे। भारत में किसानों की मदद के लिए मोदी सरकार ने 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। सरकार ने अब तक 16 किस्तें जारी की हैं। हालांकि अब भी 9000 से अधिक किसानों के खातों में योजना राशि पहुंचने के लिए आवश्यक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी।