CG News : कच्ची शराब पीने से 3 मौत, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कोरबा। CG News : कोरबा जिले में कच्ची महुआ शराब के सेवन से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हुई है। घटना करतला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोटमेर में आज दोपहर घटित हुई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे थे। बताए अनुसार तीनों की मृत्यु जहरीले कच्ची शराब पीने से होना माना जा रहा है। मृतकों में श्रीमति मालती बाई (50), राम सिंह(60), बेदराम(49) शामिल हैं।

Read More : CG News : प्रेमी जोड़े ने जहर पीकर दे दी जान, कुछ दिन पहले हुई थी युवती की सगाई…

ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मृतक बेदराम के निवास में शराब का सेवन कर रहे थे और चखना के साथ कच्ची महुआ शराब शवों के पास मौजूद था। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मृतकों की मृत्यु जहरीले कच्ची महुआ शराब पीने से हुई है।

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी का कहना कि तीनों की मौत जहरीला शराब पीने से या विषाक्त भोजन/चखना (फूड पॉयजनिंग) से हुई है, यह कहना अभी ठीक नहीं होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।


Spread the love