कोरबा। CG NEWS : रायपुर से नव-निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफे देने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि बृजमोहन ने इस्तीफा दिया है लेकिन सरकार ने अब तक उनके इस्तीफे पर मंजूरी नहीं दी है, ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की है।
वहीं मंत्रीमंडल के विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामलें पर सीएम विष्णुदेव साय और केंद्रीय नेतृत्व को फैसला करने का अधिकार है। साथ ही नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। सभी वार्डों पर परिसीमन की तैयारियां शुरू हो रही है।