नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला फाइनलिस्ट मिल गया गया हैं। सेमीफइनल मुकाबले में अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान को हराकर पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।
Read More : IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह, रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में क्या हुआ ?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तानी टीम सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। वहीं कप्तान एडन माक्ररम ने 23 रन बनाए। ये दोनों प्लेयर्स अंत तक आउट नहीं हुए। अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 8.5 ओवर्स में ही टारगेट को चेज कर लिया। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब क्विंटन डिकॉक सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें फजलहक फारूकी ने आउट किया।
साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। मार्को जेसन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं तबरेज शम्सी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इन गेंदबाजों की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।