CG ACCIDENT : तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, हादसे में दो युवकों की मौत
July 3, 2024 | by Nitesh Sharma
अभनपुर। CG ACCIDENT : एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अभनपुर में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे ने दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार ग्रा बेलडीह मार्ग से अभनपुर आ रहे थे। इस दौरान बाइक कठिया मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। जिसे बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई। मौके पर पहुंची अभनपुर पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनके परिजनों को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार, अभनपुर के बड़े उरला निवासी पुलिस यादव (22 साल) और इशांत ढीढी (16 वर्षीय) आज शाम केटीएम ड्यूक वाइक में तेज रफ्तार में अभनपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान कठिया मोड पर बाइक अभनपुर की ओर मुड़ते समय अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई।
अभनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पंचनामा किया। इसके बाद दोनों के शव को अभनपुर के ही शासकीय अस्पताल में भेजकर उनके परिजनों को सूचना दी।
RELATED POSTS
View all