बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर के बिजाकुरा के सरकारी स्कूल पटेलपारा में बच्चों के मिड डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। जहां बच्चों की थाली से दाल और सब्जी गायब कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें दाल की जगह हल्दी डालकर पीला चावल खिलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चों को मिड-डे मील में एक हफ्ते से सब्जी नहीं मिली हैं। वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाही के निर्देश दिए हैं।