जम्मू कश्मीर। Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में भारतीय सेवा के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। मौके पर जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। आतंकियों ने सेना के वाहन को लोई मराड़ गांव के पास निशाना बनाया है। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना के कठुआ जिले के पूरे मचेड़ी क्षेत्र में इलाके को घेर लिया और तलाशी की जा रही है। घटना में दो जवान घायल हो गए हैं। SOG स्पेशल ऑपरेशन जारी है।
जानकारी मुताबिक 2 से 3 आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है सेना के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड के साथ हमला किया था।