नोटों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, रखा था 1.40 करोड़ कैश, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम…
July 8, 2024 | by Nitesh Sharma

बलरामपुर। बलरामपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां नोटों से भरी कैश वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन में 1.40 करोड़ रुपये कैश रखे थे। वाहन में ड्राइवर के अलावे सपोर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौजूद था। सभी को मामूली चोट आयी है।
सूचना मिलते ही समय रहते हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच गयी, जिसकी वजह से कुछ और हादसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक एटीएम में पैसे को डालने के लिए कैश वैन जा रही थी। ये कैश वैन अंबिकापुर से रामानुजगंज जा रही थी। एनएच 343 सेमरसोत के रेस्ट हाउस के पास वैन पलट गया। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम एवं पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से कैश वैन पूरी तरह से सुरक्षित रहा। वहीं वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना पस्ता थाना क्षेत्र की घटना बताया जी रही है।
RELATED POSTS
View all