बलौदाबाजार। Baloda Bazar Violence : बलोदाबजार हिंसा मामले में अब पुलिस कल कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ करेगी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि वे कल दिल्ली में रहेंगे, जिस वजह से पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। वहीं नोटिस में लिखा है कि, आपकी अनुपस्थिति को जांच में असहयोग माना जाएगा।
बता दें कि पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई हिंसक झड़प और आगजनी मामले में हाल ही में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। दरअसल बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे।