Suspended : आयुक्त ने प्राचार्य को किया सस्पेंड, शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार और बिना अनुमति पेड़ कटवाने का आरोप
July 9, 2024 | by Nitesh Sharma
बलरामपुर : Suspended : बलरामपुर के शासकीय स्कूल के प्राचार्य पर शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने वाले और स्कूल परिसर के पेड़ काटने का आरोप लगा था। इस मामले में आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबित करने के बाद प्राचार्य खलखो को अंबिकापुर में अटैच कर दिया गया है। यह आदेश प्राचार्य को मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक और शिक्षा की तरफ से दिया गया है।
बता दें, प्राचार्य ने स्कूल परिसर में लगे 4 बड़े पेड़ों को काट दिया और किसी अधिकारी से मंजूरी भी नहीं ली। इसके अलावा कई बार शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार किया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की थी। जांच के बाद प्राचार्य पर यह आरोप सिद्ध हो गए हैं। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
RELATED POSTS
View all