बलौदाबाजार। Tomato Loot : जिले में सड़क हादसा लोगों के लिए अवसर बन गया। दरअसल बलौदाबाजार में एक टमाटर से भरी ट्रक को तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे में हाईवा के चालाक और परिचालक गाड़ी में ही फंस गए। जिससे टमाटर सड़क पर बिखर गए और लोगों में लूटने की होड़ मच गई। घटना भाटापारा ग्रामीण थाना के गांव अर्जुनी और खैरताल के पास हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मुताबिक, बलौदाबाजार में एक टमाटर से भरी ट्रक को तेज रफ्तार में आ रही हाईवा गाड़ी ने टक्कर मारी। इस घटना में हाईवा चालक और परिचालक ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गए, जिन्हें पुलिस और आस पास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। राहत की बात रही कि किसी को गंभीर चोंट नहीं आई। मामूली चोटों के इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया है।