बिलासपुर। जिले में डायरिया के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के रतनपुर, मस्तूरी और बिल्हा में डायरिया से 50 से अधिक लोग पीड़ित है। इसी बीच ग्राम नेवसा निवासी 19 वर्षीय नेहा धीवर मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि उन्हें उल्टी, दस्त की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर हो गई थी। उसका उपचार कर रहे डाक्टरों ने डायरिया की पुष्टि की। पीड़िता नेहा की बुधवार की सुबह मौत हो गई।
Read More : CG Breaking : निलंबित IAS रानू साहू को लगा झटका, स्पेशल कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका…
वहीं बिल्हा के मदनपुर में रहने वाले 45 वर्षीय हीराराम की भी उल्टी, दस्त से हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। लेकिन मृतक में डायरिया की पुष्टि नहीं हुई हैं। वहीं स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों का उपचार कर रही हैं।