नई दिल्ली। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रीय हो चुका है। जहां कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश रुक रूककर होने से उमस बढ़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 घंटों में बालोद, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।