Bulldozer Action : निर्माणाधिन दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा बताकर खाली करने का दिया था अल्टीमेटम

Spread the love

 

बालोद। Bulldozer Action : बालोद में प्रशासन का बुलडोजर चला है। यहां गुरुर नगर में निर्माणाधीन दुकानों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल प्रशासन ने व्यापारियों को दुकानों को अवैध कब्जा बताकर निर्माण को अवैध बताया था। जिसके बाद उन्हें अचानक खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया गया था। जिसके बाद इन दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक, 47 व्यापारियों के दुकानों पर बुलडोजर चला। 4 बुलडोजरों से दुकानों को ढहाया दिया गया। पिछले 50 सालों से चला रहे दुकानों को प्रशासन ने अचानक अवैध कब्जा बताते हुए खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद खाली नहीं करने पर दुकानों को तोड़ने की बात से व्यापारी वहीं विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए। इसका क्षेत्रीय विधायक ने भी समर्थन किया था।


Spread the love