Jagannath Temple’s Ratna Bhandar : 46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, खजाने की होगी डिजिटल लिस्टिंग

Spread the love

 

पुरी। Jagannath Temple’s Ratna Bhandar : ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का खजाना आज (14 जुलाई) दोपहर 1:28 बजे खोल दिया गया। ये प्राचीन जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आज पूरे 46 साल बाद खोला गया। इस दौरान भंडार गृह में सरकार के प्रतिनिधि, ASI के अधिकारी, श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि समेत 11 लोग मौजूद हैं। इससे पहले रत्न भंडार का दरवाजा 1978 में खोला गया था। उस समय 367 गहने मिले थे, जिनका वजन 4,360 तोला था।

मंदिर का रत्न भंडार खोलने के लिए तैयारियां सुबह से ही की जा रही थीं। इसी के चलते रत्न भंडार के आभूषणों को रखने के लिए 6 संदूक पुरी पहुंच गए हैं, ये संदूक सागवान की लकड़ी से बने हैं। इनके अंदर धातु की परत चढ़ी हुई है। ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ को फिर से खोलने के लिए एक पैनल बनाया गया था। न्यायाधीश विश्वनाथ रथ को इस पैनल का अध्यक्ष बनाया गया था।

उन्होंने रत्न भंडार के खोले जाने की जानकारी देते हुए कहा था कि, “जैसा कि तय किया गया था, पहले रत्न भंडार खोला जाएगा, फिर दोनों ‘भंडारों’ में रखे आभूषणों और कीमती सामानों को गर्भगृह के अंदर पूर्व-आवंटित कमरों में ले जाया जाएगा। वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सुपरिटेंडेंट डीबी गडनायक ने कहा कि इंजीनियर्स मरम्मत कार्य के लिए रत्न भंडार का सर्वे करेंगे।


Spread the love