Live Khabar 24x7

CG News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किया बरामद

July 15, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

कोंडागांव। CG News : सुरक्षाबलों को लाल आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। दरअसल ग्राम जबकसा पहाड़ी से सुरक्षबल ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। डेटोनेटर, प्रेशर कूकर के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक में इस्‍तेमाल होने वाली खतरनाक सामग्री बरामद किए गए हैं। साथ ही दैनिक उपयोग में इस्तमाल होने वाले सामान भी बरामद किया गया है।

जानकारी मुताबिक, जिला पुलिस और डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व बीडीएस की संयुक्‍त टीम रविवार को ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व उसके आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान नक्सलियों को जबकसा पहाड़ी पहुंचने की जानकारी हो गई। जिससे नक्सलियों ने सभी सामान छोड़कर मौके से भाग निकले। सुरक्षा बल ने जब जबकसा पहाड़ी पर सर्चिंग की तो वहां भारी मात्रा में विस्‍फोटक और विस्फोटक के निर्माण में इस्‍तेमाल होने वाली खतरनाक सामग्री मिले।

सुरक्षा बल को सर्चिंग के दौरान पहाड़ी से सामग्री प्लायर, प्रेशर कूकर आईईडी, तीन डेटोनेटर, सात किलो अमोनियम नाइट्रेट (पैरोटेकनिक), दो 16 मल्टीमीटर, एक 17 एम-सील, 52 इलेक्ट्रॉनिक प्लग, एक बंडल वेल्को पट्टी, दो आईईडी स्वीच नग, तीन लाल कपड़ा, तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो पेट बॉटल, दो आईईडी फ्लेश स्वीच, एक पैकेट डिस्टेम्पर, पांच तीर बम, दो चश्मा, 10 इलेक्ट्रिक वायर बंडल, 118 बड़ा सेल, तीन पॉलिथिन, 25 रिमोट बैटरी, सेफ्टी फ्यूज (कर्मशियल)- 02 मीटर, 20 रिमोट बटन बैटरी, एक प्रेगनेंसी किट, 22 पैकेट टाइगर बम, एक मलेरिया किट, पांच टिफिन सेट, सेलो टेप सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्रियां बरामद हुई।

 

RELATED POSTS

View all

view all