रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यंमंत्री विष्णुदेव साय आज मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है। पिछले चार घंटे से ये बैठक जारी है। बैठक में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर रहे है। मुख्यमंत्री अधिकारियों ने वन टू वन चर्चा करके योजनाओं की विस्तार से जानकारी ले रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित कई विभागों के प्रमुख अफसर जिनमें एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव रैंक के अफसर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने समय सीमा में कार्यों को निपटाने का निर्देश दिया है।