नाबालिग छात्रा के गर्भवती और अबॉर्शन का मामला, कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन, अनिला भेड़िया को बनाया गया संयोजक

Spread the love

 

कांकेर। कांकेर जिले के पखांजूर ब्लॉक के छोटे बेठिया में एक सरकारी आवासीय छात्रावास में नाबालिग छात्रा के गर्भवती और गर्भपात का मामला सामने आया। अब इस मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच कमेटी की संयोजक पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया बनाई गई हैं।

इस जांच कमेटी में विधायक अंबिका मरकाम, विधायक संगीता सिंह, विधायक सावित्री मंडावी, नारायणपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम और कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम को शामिल​ किया गया है।

जांच समिति की सदस्य प्रभावित छात्रावास का दौरा कर पीड़िता/परिजनों, छात्रावास प्रशासन तथा ग्रामवासियों से भेंट व चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगी।


Spread the love