गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, छह घंटे तक चली फायरिंग, 12 नक्सली ढेर
July 17, 2024 | by Nitesh Sharma

गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इसमें कम से कम 12 नक्सली मारे गए। वहीं दो सुरक्षाकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हो गए। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई की ये जानकारियां दी।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने एजेंसी को बताया कि वांडोली गांव में दोपहर में सी 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई और यह छह घंटे तक जारी रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों के 12 शवों के अलावा 3 एके-47, 2 इंसास राइफल, एक कार्बाइन और एक एसएलआर सहित सात ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं।
RELATED POSTS
View all