Live Khabar 24x7

बेर का अभी सीजन नहीं, फिर कहां से ले गए अयोध्या, नेता प्रतिपक्ष महंत ने भाजपा नेताओं पर दागा सवाल, इन्होने जताई आपत्ति…

July 22, 2024 | by Nitesh Sharma

charandas mahant

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले ही दिन सदन में विपक्ष के द्वारा तीख़े सवाल पूछे गए। प्रश्नकाल में कांग्रेस ने बलौदबाज़ हिंसा को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भाजपा नेताओं से राम लला को भेंट किए बेर पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि कहा कि अभी बेर का सीजन नहीं है, बेर न शिवरीनारायण में मिल रहा, न रायपुर में, फिर अयोध्या बेर कहां से ले गए। इस पर पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत सहित अन्य भाजपा विधायकों ने आपत्ति जताई।

Read More : CG Vidhansabha Monsoon Session : विधानसभा में शिक्षकों की कमी का उठा मुद्दा, शिक्षकों के 1954 पद है रिक्त, सीएम साय ने दिया ये जवाब

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रामजी के जहां-जहां चरण पड़े थे, ऐसे 75 स्थानों का चयन किया था। हमारी सरकार ने दस स्थानों पर काम शुरू किया था। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की सरकार आने के बाद सात महीनों में क्या किसी भी स्थान में एक ईंट भी रखा?

RELATED POSTS

View all

view all