Train Accident : ओडिशा के बाद अब यहां हुआ रेल हादसा, पटरी से उतरे कई डिब्बे, यातायात प्रभावित

Spread the love

अनाकापल्ली। Train Accident : ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद अब आंध्र प्रदेश में भी एक रेल हादसा हो गया। यहां के अनाकापल्ली जिले में थडी और अनाकापल्ले रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जानकारी के अनुसार, कोयले से लदी मालगाड़ी तड़के करीब 3.35 बजे पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद दक्षिण मध्य रेलवे ने छह ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बुधवार को ट्रेन संख्या 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम और 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर रद्द की गईं। गुरुवार को चलने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम और 17239 गुंटूर-विशाखापत्तनम शामिल हैं।


Spread the love