CM केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में कोर्ट से राहत नहीं, 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

Spread the love

 

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवार हुई। जहां मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी है। दरअसल सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को कोर्ट ने बढ़ा दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुई। बता दें कि अरविन्द केजरीवाल को सीबीआई ने तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था।

केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। वह अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामलों के सिलसिले में पेश हुए थे।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली उच्च न्यायालय ने 17 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें आबकारी नीति मामले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी।


Spread the love