राशन लेकर घर लौट रहा था ग्रामीण, नाला पार करने के दौरान बहा, नगर सैनिकों ने शव को ढूंढा
July 26, 2024 | by Nitesh Sharma
बीजापुर। प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद पानी का बहाव नदी, नालों में तेज हो गया है। शुक्रवार को बीजपुर जिले में चिंतावागू नाले में बहकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वह राशन लेकर घर लौट रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, भोपालपटनम के अंगमपल्ली निवासी कुरसाम रमेश की मौत हुई है। मृतक कुरसाम रमेश राशन सामग्री लेकर पेगडापल्ली से वापस अपने घर अंगमपल्ली जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले चिंतावागू नाले के बहाव में बह जाने से उसकी मौत हो गई। नगर सेना के बाढ़ बचाव दल को मौके पर भेजकर डूबे व्यक्ति के शव को नदी पार कराकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
RELATED POSTS
View all