Share Market Closing : मुनाफावसूली के बाद सपाट बंद हुआ बाजार, निवेशकों ने कमाए 3.14 लाख करोड़ रुपये
July 29, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 23.12 अंक यानी (0.028%) की तेजी के साथ 81,355.84 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 1.25 अंक यानी (0.0050%) की उछाल लेकर 24,836.10 अंक पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स के आज 30 में से 16 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 2.77 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), अल्ट्राटेक सीमेंट, (UltraTech Cement) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई और ये 1.05% से लेकर 2.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वही टाइटन (Titan) का शेयर 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आईटीसी (ITC), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर 1.04% से लेकर 2.22% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों को 3.14 लाख करोड़ रुपए का देदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 460.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 26 जुलाई को 456.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.14 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all