मंत्री जी के खाने में पनीर निकला खराब, SDM ने डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
July 30, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कैबिनेट मंत्री जी के खाने के लिए इस्तमाल होने वाली पनीर ख़राब क्वालिटी की निकल गई। हालांकि मंत्री जी को खराब पनीर परोसने से पहले ही चेक कर ली गई और बाहर कर दिया गया। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के लिए खाने में पनीर बनाई गई थी। जिसकी क्वालिटी खराब पता चलने पर बाहर निकाल लिया गया। कार्यक्रम आयोजक और जिला प्रशासन ने पनीर के सैंपल को जांच के लिए रायपुर भेजा है।
SDM ने जांच के दिए निर्देश
इस घटना के बाद एसडीएम ने मनेंद्रगढ़ के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। जिस दुकान से पनीर लिया गया था वहां खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी है। पनीर और दही के सैंपल को जांच के लिए रायपुर के खाद्य विभाग के लैब में भेजा गया है। जिस निजी दुकान से पनीर मंत्री जी के कार्यक्रम के खाने के लिए लाया गया था उस पर लोग कई तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद खाद्य विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।
RELATED POSTS
View all