Live Khabar 24x7

Raipur : आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने ली बीपीओ केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी

August 1, 2024 | by Nitesh Sharma

Raipur

 

Raipur : आज रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अविनाश मिश्रा ने रायपुर जिला कार्यालय के सामने मल्टीलेवल पार्किंग के तीसरे तल पर बीपीओ केन्द्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की युवा कल्याणकारी मंसा के अनुरूप कौषल उन्नयन कर अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने की जा रही गतिविधियों एवं योजना के क्रियान्वयन की वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष अवलोकन कर जानकारी ली।

वहां टेक्नोटास्क कंपनी के माध्यम से स्वरोजगार योजना का क्रियान्वयन युवाओं के कल्याणार्थ तेज गति से निरंतर प्रगति पर है। बीपीओ केन्द्र काॅल सेंटर में टेक्नोटाॅस्क कंपनी के राहुल दीक्षित ने जानकारी दी कि लगभग 1700 युवाओं को काॅल सेंटर बीपीओ केन्द्र के माध्यम से कौषल उन्नयन कर माह फरवरी 2024 से छत्तीसगढ़ शासन की युवा कल्याणकारी मंषा के अनुरूप स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जा चुका है।

काॅल सेंटर बीपीओ केन्द्र के माध्यम से लगभग 6 माह की अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न नगरों के लगभग 1700 युवाओं को कौषल उन्नयन कर स्वरोजगार उपलब्ध करवाना विष्णु के सुषासन की सकारात्मकता का राजधानी शहर में स्पष्ट परिचायक है। यह कार्य मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्राशसन एवं विकास मंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार निरंतर प्रगति पर है एवं इससे बड़ी संख्या में युवा रूचि लेकर आगे आकर अपनी अभिरूचियों के अनुरूप विभिन्न विधाओं में कौषल उन्नयन का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार की उपलब्धता के साथ निरंतर वांछित रूप से लाभान्वित हो रहे है।

आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को काॅल सेंटर बीपीओ केन्द्र के माध्यम से रायपुर शहर सहित रायपुर जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य के नगरों में निवासरत युवाओं को कौषल उन्नयन कर स्वरोजगार के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने का कार्य मानिटरिंग सतत रूप से करके प्राथमिकता से सुनिष्चित करने निर्देशित किया है। टेक्नोटास्क कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे युवाओं को निःषुल्क प्रषिक्षण के माध्यम से कौषल उन्नयन का कार्य करते है एवं निःषुल्क प्रषिक्षण के साथ युवाओं को प्रषिक्षण प्राप्त करने प्रोत्साहन राषि प्रदत्त की जाती है। युवा कौषल उन्नयन प्राप्त कर स्वरोजगार के माध्यम से बडी संख्या में लाभान्वित शासन एवं प्रशासन की मंसा अनुसार हो रहे है।

RELATED POSTS

View all

view all