CG News : PDS की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन, चिंतलनार में करीब 500 बोरी चावल, शक्कर और चना बरामद,
August 1, 2024 | by Nitesh Sharma
सुकमा। CG News : सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित चिंतलनार में जिला प्रशासन ने सरकारी राशन की कालाबाजारी पर बड़ी कार्यवाही की है। जहां जिला प्रशासन ने अब तक करीब पाँच सौ बोरी चांवल शक्कर और चना बरामद किया है। वन विभाग के गोदाम से भी चांवल और चना बरामद किया गया है।
दरअसल, कलेक्टर हरिस एस. के निर्देश पर 2 दिनों से कार्रवाई जारी है। चिंतलनार में कोन्टा एसडीएम व खाद्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यवाही जारी है। कलेक्टर हरिस एस. ने इस कार्रवाई की पुष्टी की है।
RELATED POSTS
View all