BJP के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबियत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती
August 6, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की फिर से तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज जारी है। 96 वर्षीय आडवाणी की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि आडवाणी की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर उनके समर्थकों और पार्टी के नेताओं में चिंता है। पिछले महीने भी उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था और उससे पहले AIIMS में भी उन्हें इलाज के लिए भर्ती किया गया था। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर करीब से नजर रख रही है।
RELATED POSTS
View all