Aicraft Crash : गुना में एयरस्ट्रिप एरिया में एयरक्राफ्ट क्रैश, टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान
August 11, 2024 | by Nitesh Sharma
गुना। Aicraft Crash : मध्यप्रदेश के गुना से बड़ी खबर आ रही यही। यहां रविवार को गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी गई थी। इस हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए है। वहीं इंजन फेल होने से हादसे की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, दो पायलट उसे लेकर दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे। करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट परिसर में ही क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है। यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था। दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे। पायलट शनिवार को ही गुना आए थे। दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
RELATED POSTS
View all