रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में कल लगभग 300 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। अंबेडकर अस्पताल में 14 अगस्त को OPD की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में काम होगा। दरअसल, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से हुए रेप और हत्याकांड के विरोध में पूरे देश में डॉक्टरों द्वारा हड़ताल की जा रही है। अब छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
इस हड़ताल का हजारों मरीजों पर असर पड़ने वाला है। बता दें कि रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक मरीज इलाज कराने आते है। इस अस्पताल में दूर-दूर के लोग अलग-अलग जिलों से बेहतर इलाज के लिए आते है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखकर देश के अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित करने की मांग की है। इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने की मांग की गई है।
राज्य सरकार से ये हैं मांगें :-
इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
कार्य स्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।