Live Khabar 24x7

इस शख्स ने OLA की इज्जत से की बेज्जती, परेशान होकर इलेक्ट्रिक स्कूटर की निकाली शव यात्रा, शोरूम के सामने गाना भी गाया

August 20, 2024 | by Nitesh Sharma

 

दुर्ग। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते है जिनमें लोग अपने वाहनों से परेशान होकर उसे आग के हवाले करते है। तो कुछ उससे हतोड़े से तोड़ते है। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शख्स अपनी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से परेशान होकर उसकी शव यात्रा निकाल रहा है। व्यक्ति ने ठेले पर स्कूटी को रखकर लाउडस्पीकर भी रखा और अलग अंदाज में अपने दुःख को बयां करने की कोशिश की। ओला शोरूम के सामने शख्स ने गाना भी गाया, मुझको सजा दी ओला ने ऐसा क्या गुनाह किया।

पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग का है। शांतिनगर निवासी सागर सिंह का कहना है कि एक साल पहले एक लाख पचास हजार रुपये की इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी उन्होंने खरीदी थी। इसका उन्होंने फाइनेंस भी करवाया था। बैंक इंटरेस्ट मिलाकर यह स्कूटी उन्होंने एक लाख 85 हजार रुपये में खरीदी। लेकिन उन्हें उस बात का अंदाजा नहीं था कि यह स्कूटी उनके लिए मुसीबत बन जाएगी। क्योंकि स्कूटी के बार-बार सर्विसिंग के कारण पिछले एक साल से सागर टेंशन से गुजर रहे हैं, उनका कहना है कि स्कूटी खरीदने के कुछ महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन तीन-चार महीने बाद स्कूटी खराब होने लगी। लेकिन जब पानी सर से ऊपर निकल गया, तब उन्होंने खराब सर्विसिंग से परेशान होकर उसकी शव यात्रा निकाल दी। इस वीडियो के वायरल होते ही सागर को कंपनी से फोन आया और स्कूटी बनाकर दी गई लेकिन कुछ दिन बाद स्कूटी फिर खराब हो गई।

सागर का कहना है कि वो जब भी स्कूटी को सर्विस सेंटर लेकर जाते थे तो खराबी ठीक करने में 15-20 दिन का समय लिया जाता था। हर बार पार्ट्स ना होने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया जाता था। वहीं कुछ दिन पहले उनकी स्कूटी के अचानक चारों इंडीकेटर जलने लगे और स्कूटी रामनगर के पास अचानक बंद हो गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो उसे धक्का मारकर घर तक लाना पड़ा।

सागर ने कंपनी को सबक सिखाने के लिए अपने घर से स्कूटी को ठेले पर रखा और उस पर फूल माला, गुलाल लगाकर शो रूम तक शव यात्रा निकाली. सागर ने स्कूटी के साथ एक स्पीकर रखा और खुद माइक पर लोगों से अपील करता रहा कि “सुबह-शाम खा लेना केला, लेकिन भूलकर भी ना लेना ओला” , इसके अलावा युवक ने शोरूम के बाहर खड़े होकर फिल्मी गाने में भी कंपनी की खराब सर्विसिंग पर तंज कसा और गाते हुए कहा कि “मुझको सजा दी ओला ने ऐसा क्या गुनाह किया”, उसके इस तरह के तंज को देखने के लिए राह चलते लोग रुक कर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

RELATED POSTS

View all

view all