Viral Video : मातम में बदला खुशी का माहौल, नाचते-नाचते अचानक गिरा युवक, हार्ट अटैक से गई जान, देखें वीडियो…
June 17, 2023 | by livekhabar24x7.com
शाहजहांपुर। Viral Video : उत्तरप्रदेश के एटा जिले के शाहजहांपुर में शादी का माहौल मातम में बदल गया। यहाँ नाचते-नाचते एक युवक अचानक नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक डीजे की धुन पर नाच रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
Read More : Viral Video : IIFA अवार्ड शो में Salman Khan ने Vicky Kaushal को किया इग्नोर! बॉडीगार्ड ने धक्का देकर किया साइड, देखें वीडियो
जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के कलान जनपद में शादी समारोह का कार्यक्रम था। राजा का रामपुर के मोहल्ला गड़ीवेश्यान निवासी मृतक के भाई ने बताया कि भाई का ससुराल जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के गांव नगला गोकुल में है। शुक्रवार को साली की शादी थी। बरात थाना राजा का रामपुर ग्राम पहरा से गई थी उस शादी में हमारा सबसे छोटा भाई संजय ( 24 ) भी गया था।
रात करीब दो बजे डीजे पर नाचते नाचते भाई गिर गया। लोग समझे कि संजू जमीन पर लेटकर डांस कर रहा है, लेकिन जब वो काफी देर तक नहीं उठा तो उसे उठाने की कोशिश की गई। संजू द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर परिजन तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराए। उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोशित कर दिया। मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया। देखें वीडियो…
https://twitter.com/journalist_adp/status/1669995233214611456?s=20
RELATED POSTS
View all