Live Khabar 24x7

CM विष्णुदेव साय ने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का किया निरीक्षण, छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को होगा समर्पित

August 29, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। CM विष्णुदेव साय ने गुरुवार को शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का निरीक्षण किया। जहां आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर में स्थापित मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों का अवलोकन किया। आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के पास 10 एकड़ जमीन पर 45 करोड़ रुपये की लागत से लगभग से किया जा रहा है। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित होगा।

आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालक पी.एस. एल्मा भी इस निरीक्षण में शामिल हुए और संग्रहालय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग नरेन्द्र कुमार दुग्गा भी मौजूद थे।

RELATED POSTS

View all

view all