मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी…छत्तीसगढ़ में भी हीटवेव का खतरा…इन जिलों में अलर्ट जारी
June 19, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर 18 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले 24 और 48 घंटो में इन जिलों में भीषण ग्रीष्म लहर और उष्ण रात्रि होने को लेकर चेतावनी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगाव जिले के एक दो पॉकेट पर भीषण हीटवेव रहने की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले के कुछ हिस्सों में हीटवेव चल सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही अगले 48 घंटे के लिए सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के एक दो पॉकेट में हीटवेव चलने की संभावना जताई है। इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
RELATED POSTS
View all