बाड़मेर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-29 पकिस्तान की सीमा पर बेस सरहदी बाड़मेर में क्रैश हो गया है। इस हादसे में पायलट की सूझबूझ और साहस ने लाखों जिंदगियां बचा ली। दरअसल, पायलट ने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर, गांव और एमपीटी से 2 किलोमीटर दूर ले गए। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विमान क्रैश होने से पहले ही दोनों पायलटों ने सफल इंजेक्ट कर दिया है। पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हुआ है।
जानकारी मुताबिक, यहां भारतीय वायुसेना का मिग-29 फाइटर जेट कैश हो गया। क्रैश से पहले ही पायलट इजेक्ट कर गए। फिलहाल वे सुरक्षित है। जेट में तकनिकी खराबी के कारण हादसा होने के आशंका है।
आग लगने के बाद जेट में ब्लास्ट हुआ। राहत की बात ये रही कि विमान आबादी वाले इलाके में क्रैश नहीं हुआ। घटना के बाद वायुसेना ने बयान भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद वायु सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।