म्यूजिक इवेंट के नाम पर रेव पार्टी! हिंदू सगठनों ने जमकर किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस, सामने आया Video

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर के लोगों में टेक्नों फेस्ट का क्रेज बढ़ते जा रहा है। रायपुर के कई होटलों में टेक्नों पार्टी भी आयोजित की जा रही है। जोड़ा स्थित ललित महल में “The Mystery of Zafrir” इवेंट आयोजित किया गया था। जो अब विवादों में आ चुका है। यहां हिन्दू सगठनों ने जमकर हंगामा किया। इन सगठनों ने इवेंट का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। जिसके बाद होटल प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के ललित महल में रविवार रात “The Mystery of Zafrir” इवेंट आयोजित किया गया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा, बजरंग दल, आम आदमी पार्टी और हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता करीब 9 बजे होटल पहुंचे। इन्हें रेव पार्टी और उसमे अवैध नशे परोसने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अंदर घुसकर जमकर हंगामा किया। साथ ही पूरे हॉल में हनुमान चालीसा का भजन लगा दिया।

इसी बीच युवाओं ने वहां जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिया। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष राहुल राव ने बताया कि पार्टी में नाबालिगों को शराब परोसी जा रही थी। ऐसे डीजे वाले को बुलाया गया था जो अक्सर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक गीत बनाता है। इसलिए कार्यक्रम का विरोध किया गया। हालांकि आयोजकों का कहना है कि उनकी ओर से सिंगर को बुलाया गया था। लेकिन DJ Zafrir Ifrah के इंडिया टूर में रायपुर उनका लास्ट इवेंट था। जो पहले से तय था। इसकी जानकारी उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस वीडियो की लाइव खबर 24×7 पुष्टि नहीं करता है:-

मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि होटल प्रबंधन की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है​ कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती कार्यक्रम को बंद कराया है। अभी तक इस मामले में किसी के ​खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 

 


Spread the love