CG News : गणेश पंडाल में डांस को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। CG News : छत्तीसगढ़ में दुर्ग में गणेश पंडाल में डांस को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद तीन भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुन्दिनी में 6 सितम्बर को रात 8 बजे पुराना शीतला गणेश समिति के डीजे में धन्नु, करन, वासु, राजेश और इनके अन्य साथी नाचने लगे। इस दौरान अन्य युवकों से उनका विवाद हो गया। अगले दिन यानी 7 सितंबर को सुबह बड़े बुजुर्गों कर विवाद खत्म कर लिया। शनिवार की रात लगभग आठ बजे वासु यादव का फ़ोन आकाश पटेल को आया कि शीतला मंदिर के पास आ जाना।

गणेश चतुर्थी पर भिलाई में तीन भाईयों की हत्या, गांव में तनाव, पुलिस बल  तैनात - Editorjee %

जहां पर आकाश के पहुंचते ही धन्नु यादव ने मार पीट शुरू कर दिया और चाकू मारा। उसके साथ करन, वासु, राजेश यादव भी मारने लगे। ये देख के आकाश के 8 से 10 दोस्त आ गए और मिलकर धन्नु, करन, वासु, और राजेश यादव को लाठी डण्डे, हाथ मुक्के से बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना में गंभीर चोट लगाने से करन यादव, वासु यादव, राजेश यादव की मृत्यु हॉस्पिटल लाते वक्त हो गयी।

पुलिस ने घटना के बाद आठ संदिग्धों को चिह्नांकित कर अभिरक्षा में लिया है। आकाश पटेल को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। धन्नु यादव को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। दुर्ग पुलिस के मुताबिक क़ानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। गाँव में नजर रखी जा रही है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर, एसडीओपी संजय पुण्डीर सदल बल घटना स्थल नंदिनी खुन्दिनी गाँव पंहुचे।

 


Spread the love