पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी का निधन, 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, CM साय ने जताया शोक

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू का निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 72 वर्षीय कमला देवी साहू पिछले लंबे समय से अस्वस्थ थीं। उन्होंने रविवार रात 12:00 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके बड़े बेटे जितेंद्र साहू ने बताया कि उनकी माता जी की पार्थिव शरीर (सोमवार) गृहगांव पाऊवारा दुर्ग जिले में ले जाया जाएगा, जहां दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

CM साय ने जताया शोक

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताया हैं। उन्होंने कहा कि, ” पूर्व गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी साहू जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।”

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love