Share Market Closing : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex में 375 अंक की तेजी, निवेशकों को ₹36,000 करोड़ का फायदा

Spread the love

Share Market Closing
Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के सोमवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 375.61 अंक यानी (0.46%) की उछाल के साथ 81,559.54 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 84.25 पॉइंट्स यानी (0.34%) की तेजी के साथ 24,936.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

कौन बना टॉप गेनर और लूजर

BSE पर आज FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई। हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL Share Price) आज 2.95 % की बढ़त के साथ 2922.10 के लेवल पर क्लोज हुआ। इसके अलावा, ICICI Bank, ITC, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

NSE पर आज HUL, श्रीराम फाइनेंस, ICICI Bank, ITC, ब्रिटानिया के शेयर टॉप गेनर्स स्टॉक की लिस्ट में रहे। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन के चलते FMCG प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। जिसका असर FMCG शेयरों पर देखने को आज मिला। कारोबारी संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अनुमान लगाया है कि इस त्योहार के दौरान 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होने की उम्मीद है।

वहीं BSE पर आज सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) रहा। टेक महिंद्रा के शेयर (Tech Mahindra Share Price) आज 2.68 % की गिरावट के साथ 1579.95 के लेवल पर बंद हुए। इसके अलावा, NTPC, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाइटन, इंफोसिस, HCL Tech, सनफार्मा. मारुति सुजूकी, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स, TCS और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों को ₹36,000 करोड़ कमाया

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 460.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 6 सितंबर को 460.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 36,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love