CG News : विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 17 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बलौदाबाजार। CG News : बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें फिर बढ़ गई है। दरअसल, सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया गया। जहां लंबी बहस के बाद कोर्ट ने देवेंद्र यादव की 8 दिन के लिए रिमांड बढ़ा दी है। जिसके बाद अब कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 17 सितंबर तक जेल में रहना होगा।

बता दें कि देवेंद्र यादव को इससे पहले 3 सितंबर को पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 9 सितंबर तक जेल भेज दिया था। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पर 18 से ज्यादा गंभीर धाराओं में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें हिंसा भड़काने, साजिश रचने और जान से मारने के गंभीर आरोप हैं। इन आरोपों में लगी धाराओं के मुताबिक 7 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान है।

 


Spread the love