कवर्धा। CG News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक महिला डॉक्टर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में परिजनों और महिला डॉक्टर के बीच बहस होती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि परिजन गंभीर हालात में मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टर ने मरीज को देखने के लिए मना कर दिया।
महिला डॉक्टर के इस रवैये से परेशान परिजन इलाज के लिए गुहार लगाते नजर आए। महिला डॉक्टर वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रही है कि मै लिखकर देती है और वो लोग वैसा ही करते है, यही प्रोटोकॉल है, मेरे सीनियर्स ने मुझे यही सिखाया है। पूरा पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मामला।