Raipur Firing : कारोबारी पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा

Spread the love

 

रायपुर। Raipur Firing : रायपुर के तेलीबांधा में कारोबारी के दफ्तर के बाहर हुई फायरिंग मामले में दो शूटरों की गिरफ्तारी हुई है। हरियाणा के सिरसा से आरोपी प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी को घर में पनाह देने पर रामसिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने ट्रांजिस्ट रिमांड पर रायपुर लाया गया है। आरोपियों के कब्जे से 2 नग जिन्दा कारतूस और 2 नग खाली खोखा जब्त किया गया है।

आपको बता दें कि 13 जुलाई, 2023 को उद्योग भवन तेलीबांधा के पास व्यापारिक संस्थान में शूटआउट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना की शिकायत तेलीबांधा थाना में मामला दर्ज किया गया है। तकनीकी विष्लेशण से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी लोकेट होने से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में अपनी लोकेशन बदल रहा था। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर घटना दिनांक के बाद से ही आरोपी की तलाश करने टीम को पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान में दबिश देने निर्देशित किया गया था।

पुलिस ने घेराबंदी कर खेत एवं मकान के आसपास रेड कार्यवाही की, जहां 2 व्यक्ति उपस्थित पाए गए. पूछताछ में अपना नाम प्रवीण सिंह निवासी सिरसा एवं राम सिंह निवासी हिसार का होना बताया। पूछताछ के दौरान प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू ने रायपुर तेलीबांधा स्थित पीआरए ऑफिस में अपने साथी सागर निवासी मनसा पंजाब के साथ मिलकर फायरिंग करना स्वीकार किया।


Spread the love