सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या, नक्सली वारदात या आपसी रंजिश, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

बीजापुर। जिले में एक आरक्षक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई है। छुट्टी में घर आए सहायक आरक्षक की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। ये घटना कुटरू थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक सहायक आरक्षक संजय कुमार वेड़जा भद्रकाली थाना में पदस्थ था और वर्तमान में रक्षित केंद्र बीजापुर में संबद्ध था। सहायक आरक्षक संजय कुमार वेड़जा 11 जून से अवकाश पर जिला मुख्यालय बीजापुर में रह रहा था। 19 जून को अपने परिजनों से मिलने कुटरू थाना अंतर्गत पाताकुटरू गया था। जहां बीती रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर धारधार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड में पुलिस नक्सली और आपसी रंजिश सभी एंगल से जांच कर रही है।


Spread the love