बेरूत. लेबनान में मंगलवार को हजारों पेजर फटने से हड़कंप मच गया. इस घटना में ईरानी राजदूत समेत 1000 से अधिक घयाल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ईरानी राजदूत जिस पेजर ब्लास्ट में घायल हुए हैं, वो उनके सिक्योरिटी गार्ड के पास था. अब तक इस ब्लास्ट में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
बता दें कि लेबनान में आपसी बातचीत के लिए पेजर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.
हिजबुल्लाह के एक शीर्ष नेता ने कहा कि पेजर का विस्फोट “सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन” है, जो समूह को इजरायल के साथ लगभग एक साल के युद्ध में झेलना पड़ा.