CG Kidnapping : 18 दिन के मासूम का अपहरण, पुलिस ने जगह-जगह की नाका बंदी
September 18, 2024 | by Nitesh Sharma

दंतेवाड़ा। CG Kidnapping : दंतेवाड़ा के बचेली से मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है। जहां अपहरणकर्ताओं ने 18 दिन के मासूम का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 11 बजे के करीब की है। एसपी गौरव राय ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने बच्चे की पतासाजी शुरू कर दी है। जगह जगह नाका बंदी कर तलाशी जारी है।
RELATED POSTS
View all