धमतरी जिले के घोर नक्सल इलाके में नकली नोट गिरोह सक्रिय, किराने की दुकान में खपाए 500-500 के पांच नोट
September 21, 2024 | by Nitesh Sharma

धमतरी। जिले से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां के घोर नक्सल इलाके से नकली नोट खपाने का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार युवक ने एक किराना दुकान संचालक से मजदूरों को भुगतान के लिए 500 के नोट के चिल्हर की मांग की। इस पर दुकान ने कुल 2500 (5 नोट) के छुट्टे दे दिए। लेकिन कुछ देर बाद नोटों को ध्यान से देखने पर पता चला कि सारे नोट नकली हैं। दरअसल सभी नोट का सीरियल नम्बर एक ही था। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी हैं। घटना घोर नक्सल इलाके रिसगांव ग्राम का है।
RELATED POSTS
View all