अधिकारी की ID से छात्रा की अश्लील फोटो वायरल! बेटे को साइको बताया, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डिप्टी कमिश्नर के बेटे पर स्कूली छात्रा की एडिटेड फोटो वायरल करने का आरोप है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस दबदव में आकर छात्र के खिलाफ मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है। रायपुर एसएसपी से भी मामले में पीड़ित परिजनों ने शिकायत की है।

पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जहां स्कूली छात्रा का अश्लील फोटो वायरल किए जाने का मामला सामने आया। जुलाई महीने में सोशल मीडिया ग्रुप पर एक आईडी से स्कूल की एक छात्रा का अश्लील फोटो वायरल किया गया। जिसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने टिकरापारा थाना और साइबर सेल में शिकायत की। 29 अगस्त को पुलिस की जांच में पता चला कि जिस आईडी से छात्रा की फोटो वायरल की गयी थी, वह रायपुर में डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह की है।

पीड़िता छात्रा के रिश्तेदार ने बताया कि फोटो वायरल करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था, वह डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह के पति भगवान सिंह का था। जबकि छात्रा की एडिट कर अश्लील फोटो को वायरल उनके बेटे ने किया था। साइबर सेल से हुए इस खुलासे के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ पीड़ित परिजन टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नही किया गया।

मामले में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि चार सितंबर को FIR दर्ज होने के बाद अबतक छात्र पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं छात्रा के परिजनों का कहना है कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उक्त छात्र के परिजन डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह और भगवान सिंह दोनों पुलिस थाने पहुंचे थे। दोनों ने उनसे माफी मांगने लगे। फोटो वायरल करने वाले छात्र के परिजनों ने स्वीकार किया कि उनके बेटे ने उनकी आईडी से फोटो पोस्ट की है। दोनों ने अपने बेटे को साइको बताते हुए उसके इस हरकत से शर्मिंदा होने की बात कही।

प्रपोज, निराशा, आक्रोश

स्कूल में पीड़ित छात्रा को आरोपी छात्र द्वारा प्रपोज करने की बात सामने आई है। परिजनों ने आरोप लगया कि स्कूल में पीड़ित को आरोपी छात्र कई बार प्रपोज कर चुका है। लेकिन छात्रा ने हर बार उसे मना कर दिया। इससे छात्र चिढ गया और पीड़िता की पुरानी ग्रुप फोटो को सोशल मीडिया से लेकर फोटो को अश्लील रूप से एडिट कर वायरल किया।

 


Spread the love